
झारखंड - रांची
चतरा. सदर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मोहल्ला में स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में बुधवार देर रात चोरों ने ताला तोड़कर लगभग एक लाख रुपए के नगदी और चांदी के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है और घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है।
आसपास के दुकानों में भी मचाया उत्पात
स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार सुबह जब वे उठे तो मंदिर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ पाया। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बीपी मंडल जांच पड़ताल में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र से नगद लगभग 50 हजार और इतने के ही चांदी के सामान व बर्तन पर हाथ साफ किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों ने आसपास के दुकानों में भी चोरी का प्रयास किया है लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उधर, घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है।
Comments