top of page
Search

दिगंबर जैन मंदिर में ताला तोड़कर चोरी - झारखंड - रांची



झारखंड - रांची

चतरा. सदर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मोहल्ला में स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में बुधवार देर रात चोरों ने ताला तोड़कर लगभग एक लाख रुपए के नगदी और चांदी के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है और घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है।


आसपास के दुकानों में भी मचाया उत्पात

स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार सुबह जब वे उठे तो मंदिर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ पाया। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बीपी मंडल जांच पड़ताल में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र से नगद लगभग 50 हजार और इतने के ही चांदी के सामान व बर्तन पर हाथ साफ किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों ने आसपास के दुकानों में भी चोरी का प्रयास किया है लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उधर, घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है।

Recent Posts

See All

उदयपुर - राजस्थान आदिनाथ दिगम्बर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 15 अगस्त को आचार्य वैराग्यनंदी व आचार्य सुंदर सागर महाराज के सानिध्य में हिरन मगरी सेक्टर 11 स्थित संभवनाथ कॉम्पलेक्स भव्य जेनेश्वरी दीक्षा समार

bottom of page