top of page
Search

माता-पिता का करें सम्मान : जैन मुनि


हरियाणा - जींद :

गोपाल विद्या मंदिर स्कूल में सुबह प्रार्थना सभा में जैन संत राकेश मुनि महाराज व जैन संत पुनीत ने बच्चों को भारतीय संस्कृति के बारे में अवगत कराया। राकेश मुनि ने फैमिली शब्द का शाब्दिक अर्थ बताते हुए कहा कि हमें अपने माता-पिता, गुरुजनों व परिवार के सभी सदस्यों का सम्मान करना चाहिए। जैन संत पुनीत ने बच्चों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने व जीवन को सुंदर बनाने के सूत्र दिए। बच्चों से सामान्य ज्ञान एवं दैनिक जीवन से जुड़े प्रश्न पूछे जिनका बच्चों ने सटीक उत्तर दिया। प्राचार्य बलबीर सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम कराए जाते हैं।


Recent Posts

See All

उदयपुर - राजस्थान आदिनाथ दिगम्बर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 15 अगस्त को आचार्य वैराग्यनंदी व आचार्य सुंदर सागर महाराज के सानिध्य में हिरन मगरी सेक्टर 11 स्थित संभवनाथ कॉम्पलेक्स भव्य जेनेश्वरी दीक्षा समार

bottom of page