
गोपाल विद्या मंदिर स्कूल में सुबह प्रार्थना सभा में जैन संत राकेश मुनि महाराज व जैन संत पुनीत ने बच्चों को भारतीय संस्कृति के बारे में अवगत कराया। राकेश मुनि ने फैमिली शब्द का शाब्दिक अर्थ बताते हुए कहा कि हमें अपने माता-पिता, गुरुजनों व परिवार के सभी सदस्यों का सम्मान करना चाहिए। जैन संत पुनीत ने बच्चों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने व जीवन को सुंदर बनाने के सूत्र दिए। बच्चों से सामान्य ज्ञान एवं दैनिक जीवन से जुड़े प्रश्न पूछे जिनका बच्चों ने सटीक उत्तर दिया। प्राचार्य बलबीर सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम कराए जाते हैं।