रुनवाल परिवार के पति-पत्नी ने एक साथ दीक्षा ली
थांदला नगर के रुनवाल परिवार के पति-पत्नी ने एक साथ दीक्षित होकर सांसारिक जीवन को त्याग दिया।
बीते दिनो से चर्चा में था कि गत वर्ष दीक्षित हुए प्रशस्त मुनिजी के माता-पिता भी दीक्षा पथ की ओर अग्रसर होने जा रहे है।
आज सुबह सुनील रुनवाल एवं पत्नी नीता रुनवाल ने प्रवर्तक जिनेन्द्र मुनिजी मसा से दीक्षा पश्चात दीक्षार्थी सुनील रुनवाल को सूयेशमुनिजी मसा व नीता रुनवाल को नित्यप्रभाजी मसा नाम प्रदान किया गया। आज सुबह नगर के समाजजनो द्वारा दीक्षा की सुचना मिलते ही प्रात: शोभा यात्रा के रूप मे जवाहर मार्ग निवास स्थान से पोषध भवन लाया गया जहां दीक्षा विधि सम्पन्न विराजित मुनि जनो के शुभाशीष से दी गई।
Comments