राजस्थान - ब्यावर :
शहर के निकटवर्ती ग्राम सारोठा में सोमवार को मुमुक्षु सोनू रांका का वरघोड़ा हजारों लोगो की उपस्थिति में ढोल व बैंड की धुनों पर निकाला गया।
जहां बिटिया का अभिनंदन करने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। सोनू रांका ने अपनी दीक्षा से पूर्व अपने अंतिम संबोधन में माता पिता परिवार व ग्राम का आभार जताया एवं सभी ग्राम वासियों को नशा मुक्ति ,व्यसनों से दूर रहने की नसीहत दी। इसके बाद मुमुक्षु सोनू रांका ने भजन गाकर मानव मात्र की सेवा व जीवों के प्रति दया करने का आहवान किया। कार्यक्रम में विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने उपस्थित होकर सोनू रांका का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।
इसके अतिरिक्त राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारोठ के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह पंवार व स्टाफ ने पूर्व शिष्य का अभिनंदन किया।
Comments