भीलवाड़ा
मुमुक्षु शिवम (शंकर) का शनिवार को वरघोड़ा निकाला गया। वरघोड़ा शहर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया। इसका जगह-जगह स्वागत किया गया। बाद में यह अहिंसा भवन पहुंचकर सम्पन्न हुआ।
मुमुक्षु शिवम का वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, चंदनबाला महिला मण्डल, अहिंसा युवक मंडल, ऑल इण्डिया जैन कॉन्फ्रेंस महिला शाखा की महामंत्री लाड मेहता, राजस्थान महिला शाखा अध्यक्ष पुष्पा गोखरू ने अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम 5 जुलाई मंगल कलश स्थापना,
6 जुलाई मेहन्दी रश्म, केसर रश्म , दीक्षार्थी का भव्य वरघोडा
7 जुलाई मुमुक्षु दीक्षा कार्यक्रम, पावन सानिध्य श्रमण संघीय महामन्त्री पूज्य गूरूदेव श्री सौभाग्यमुनीजी, पूज्य प्रवर्तक गूरूदेव श्री मदनमुनीजी आदि ठाणा 4, राष्ट्रसन्त श्री कमलमुनीजी कमलेश आदि ठाणा 3, पूज्या उपप्रवतॅनी महासतीजी रविरश्मिजी ठाणा 4 पूज्या विदूषी महासतीजी प्रियदर्शनाजी आदि ठाणा 4 और भी साधू साध्वीयो पधारने की सम्भावना है। आप सपरिवार श्रीसंघ लेकर पधारे
Comments