जोधपुर
सांखला केसरी परिवार की ओर से वीतराग सिटी में मुमुक्षु करिश्मा बागरेचा का अभिनंदन किया गया। मुमुक्षु की दीक्षा 3 जुलाई को आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में बैंगलुरु में होगा। इस अवसर पर जोधपुर की सिवांची ओसवाल संस्थान, तेरापंथ सभा तेरापंथ युवक परिषद, जे-21 सोशल ग्रुप आदि संस्थाओं ने भी मुमुक्षु करिश्मा का अभिनंदन किया। संचालन संदीप सांखला और तृप्ति बागरेचा ने किया।
वीतराग सिटी में मुमुक्षु करिश्मा बागरेचा का दीक्षा से पहले अभिनंदन किया गया।
Comentarios