top of page
Search

8 मई को होने वाली मुमुक्षु हर्षिता की दीक्षा पत्रिका का लेखन हुआ



मध्य प्रदेश - धार - राजगढ़ |

8 मई को होने वाली मुमुक्षु हर्षिता की दीक्षा पत्रिका का लेखन आचार्य पाट कक्ष में बुधवार को हुआ। आदिनाथ राजेंद्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वावधान में आचार्य ऋषभचंद्रजी, मुनि हितेशचंद्रविजयजी, मुनि पीयुषचन्द्रविजयजी, मुनि दिव्यचन्द्रविजयजी, मुनि रजतचन्द्रविजयजी, मुनि जिनचन्द्रविजयजी, मुनि जीतचन्द्रविजयजी, मुनि जनकचन्द्रविजयजी एवं वरिष्ठ साध्वी किरणप्रभाश्रीजी, साध्वी सद्गुणाश्रीजी, साध्वी संघवणश्रीजी आदि ठाणा के सानिध्य में राजगढ़ निवासी लीलाबाई लालचंद गोठीखजांची परिवार ने मुमुक्षु हर्षिता की दीक्षा पत्रिका का लेखन किया। राजेंद्र खजांची, तेजराज खजांची, सुनील खजांची, संतोष चत्तर, सेवंतीलाल मोदी, नरेंद्र भंडारी पार्षद, दिलीप भंडारी, आनन्दीलाल धारीवाल आदि विशेष रुप से मौजूद थे। दीक्षार्थी के माता-पिता परिवार ने पत्रिका लेखन कर मोहनखेड़ा तीर्थ के जिन मंदिर, गुरु मंदिर व राजगढ़ के समस्त जिन मंदिरों में पत्रिका अर्पित की। साथ ही पाट पर विराजित आचार्य ऋषभचंद्रजी व मुनि मंडल, साध्वीवृंदों को आमंत्रण पत्रिका दी।

आचार्य ऋषभचंद्रजी को पत्रिका भेंट करते दीक्षार्थी के परिजन व समाजजन।

Recent Posts

See All

4 Digambar Diksha at Hiran Magri Sector - Udaipur

उदयपुर - राजस्थान आदिनाथ दिगम्बर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 15 अगस्त को आचार्य वैराग्यनंदी व आचार्य सुंदर सागर महाराज के सानिध्य में हिरन...

Comentarios

Obtuvo 0 de 5 estrellas.
Aún no hay calificaciones

Agrega una calificación
bottom of page