
राजस्थान - प्रतापगढ़
वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ने प्रतापगढ़ मूर्तिपूजक संघ में वर्षीतप करने वाले आराधकों सहित मुमुक्षु आशा बेन चपलोत का अभिनंदन किया। इस दौरान समाज की श्राविकाओं ने चौबीसी गाई। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अध्यक्ष अंबालाल चंडालिया ने सभी वर्षीतप आराधकों और मुमुक्षु आशा बेन चपलोत की अनुमोदना की। चंडालिया ने इस अवसर पर कहा की मुमुक्षु आशा बेन चपलोत के एक ही पुत्र थे। इन्होंने विगत वर्ष दीक्षा अंगीकार की और प्रतापगढ़ का सौभाग्य है की बहन की दीक्षा प्रतापगढ़ में होने जा रही है।
Commentaires