top of page
Search

मुमुक्षु आर्यनकुमार 1 दिसंबर को ग्रहण करेंगे जैन दीक्षा


मुम्बई में महावीर मानव सेवा ग्रुप मुम्बई द्वारा आचार्य श्री भुवनभानुसुरी स्मरूती मंदिर में पुज्य गच्छाधिपति श्री जयगोश सुरिश्र्वरजी म.सा ने श्री लीलचंदजी/रूपचंदजी मुलानी के सुपुत्र मुमुक्षु आर्यनकुमार/मुकेशजी मुलानी राजस्थान पोसाणा हुबली का मघषर सुद 5 दिसम्बर 1, 2019 रविवार का दीक्षा का मुहुर्त प्राप्त होने के बाद आज मुमुक्षु आर्यनकुमार मुम्बई पधारने पर महावीर मानव सेवा ग्रुप मुम्बई द्वारा गुलालवाडी के जरीवाला बिल्डिग में मुमुक्षु आर्यनकुमार का तिलक,साफा,माला,मोमेण्टो देकर ग्रुप द्वारा बहुमान किया गया। इस समय सिंगर राहुल पामेचा ने संगीत के माध्यम से कहा कि पंचम काल में जो इंसान साधु बने वो महान है और कहा वेश परिवर्तन हि नहीं अपितु आंतरिक भावे को बदलना है तो संयम हीं एकमात्र मार्ग है पामेचा ने अपनी वाणी से संयम संगीत में धुम मचाई।


इस समय मुमुक्षु आर्यनकुमार ने अपने मुखारविंद से बताया कि आज से दो वर्ष पूर्व से मेरी संयम पंथ पर जाने की इच्छा थी। जो कि आज देव गुरु की कृपा से मेरा दीक्षा मर्हुत 1-12-2019 को प्राप्त हुआ और आप सब सादर आमंत्रित हो आप सबको पधारना है। दियावट पट्टी के पोसाणा गांव के मुमुक्षु आर्यनकुमार संयम पंथ पर दिनांक 1-12-2019 को सयंम पंथ पर अंगीकार होंगे।

Recent Posts

See All

उदयपुर - राजस्थान आदिनाथ दिगम्बर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 15 अगस्त को आचार्य वैराग्यनंदी व आचार्य सुंदर सागर महाराज के सानिध्य में हिरन मगरी सेक्टर 11 स्थित संभवनाथ कॉम्पलेक्स भव्य जेनेश्वरी दीक्षा समार

bottom of page