तमिलनाड़ु कोयंबटूर ऊटी.
साध्वी प्रेक्षाश्री ने कहा कि ज्ञानियों ने मोह को सब कर्मों से ज्यादा कहा है। हमारा एक पैन के प्रति भी लगाव होता है, यदि कोई देना भूल जाए तो हमारा मोह उसमेंं अटका रहता है। वह ऊटी के जैन भवन में सोमवार को धर्म सभा को संबोधित कर रहीं थीं। इससे पहले रविवार को साध्वीव़़ृंद विहार कर ऊटी पहुंचे जहां जैन संघ की ओर से उनका अभिनंदन कर उन्हें प्रवचन स्थल तक लाया गया।
Comments