
राजस्थान - उदयपुर :-
सुविवि के जैन एवं प्राकृत विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. प्रेम सुमन जैन ने कहा कि तीर्थंकर महावीर का जन्म नहीं हुआ था, क्योंकि जन्म तो वर्धमान का हुआ था और वे महावीर बने थे। महावीर पैदा नहीं होते, वे बनते हैं।
प्रो. जैन शुक्रवार को रोटरी क्लब उदयपुर की ओर से रोटरी बजाज भवन में महावीर का चिन्तन और हम विषयक वार्ता में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महावीर बनने के लिए मनुष्य बनना होता है। महापुरुष अलग से पैदा नहीं होते, मनुष्य ही महापुरुष बनता है। मनुष्य कैसे सुखी रहे, इस पर चिंतन की जरूरत है। शुरुआत में क्लब अध्यक्ष ओ.पी. सहलोत ने विचार रखें।
Comments