राजस्थान - बूंदी
जैन साध्वीजी क्षुलिका महतिनी माता का शनिवार को नैनवां में समाधिमरण हो गया। शाम को निकली साध्वीजी की अंतिम यात्रा में श्रद्धालु उमड़ पडे। 83 वर्षीय साध्वीजी 15 दिन पहले ही केकड़ी से प्रवास कर नैनवां के दिगंबर जैन बड़े मंदिर पर आई थी।
दोपहर डेढ़ बजे साध्वीजी के समाधिमरण की जानकारी मिलते ही जैन समाज के लोग अंतिम दर्शन के लिए अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर बड़े जैन मन्दिर पहुंचना शुरू हो गए। शाम को बड़़े जैन मन्दिर से साध्वीजी की अंतिम यात्रा रवाना हुई। यात्रा सदर बाजार, गढ़चौक, लोहड़ी चौहटी, राजघाट, मारवाड़ा मोहल्ला, टोडापोल होती हुई पुष्प वाटिका पहुंची। जहां पर साध्वीजी की अंतिम संस्कार क्रियाएं हुई।
Comments