top of page
Search

जैन समाज ने लिया अधिकतम मतदान का संकल्प



सोमवार को चौथे चरण के चुनाव होने हैं। इस दौरान मुंबई की 6 सीटों समेत महाराष्ट्र की 17 सीटों पर मतदान होगा। मुंबई में हमेशा कम मतदान होता है। खासतौर पर दक्षिण मुंबई की सीट पर मतदान प्रतिशत अन्य सीटों के मुकाबले कम रहता है। इस बार जैन समाज ने अधिकतम मतदान करने का संकल्प लिया है।


दक्षिण मुंबई सीट पर बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग रहते हैं। हर दूसरे दिन शिवसेना उम्मीदवार अरविंद सावंत और कांग्रेस प्रत्याशी मिलिंद देवड़ा जैन समाज के लोगों से मीटिंग कर रहे हैं। पूरी मुंबई में करीब 32 लाख जैन समाज के लोग हैं। इनका प्रभाव सभी सीटों पर है। समाज के सदस्य वीरेंद्र भाई शाह ने कहा कि आगे के पांच वर्षों के लिए किसे सत्ता दी जानी चाहिए, इस बात पर विचार कर मतदान करना चाहिए।

आयोजन के सूत्रधार समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरिशभाई शाह ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि हमें इस बात का चिंतन करना पड़ेगा कि वर्तमान परिस्थितियों में किसका नेतृत्व देश के सभी वर्गों को आगे ले जाकर सभी के हितों की रक्षा कर सकता है। हितेश भाई मोहता ने भी समाज के लोगो से मताधिकार के प्रयोग की अपील की।

Recent Posts

See All

उदयपुर - राजस्थान आदिनाथ दिगम्बर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 15 अगस्त को आचार्य वैराग्यनंदी व आचार्य सुंदर सागर महाराज के सानिध्य में हिरन मगरी सेक्टर 11 स्थित संभवनाथ कॉम्पलेक्स भव्य जेनेश्वरी दीक्षा समार

bottom of page