मध्य प्रदेश - फूप - भिंड
फूप के शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से 23 जून को चोरी गईं प्रतिमाओं के बरामद होने के बाद विवाद नहीं थम रहा है। पुलिस ने दूसरे दिन ही चोरी की गईं 18 मूर्ति मुक्तिधाम से बरामद की हैं। लेकिन समाज के लोगों का दावा है कि मंदिर से 4 मूर्तियां और चोरी की गई हैं, जिन पर पुलिस द्वारा पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है। लगातार चाैथे दिन बुधवार को समाज के लोगों ने मंदिर परिसर में एकत्रित होकर नगर की सड़कों पर मौन जुलूस निकाला। जुलूस निकालते हुए थाने में पहुंचे सकल जैन समाज के लोगों ने थाना प्रभारी संजय सोनी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि दो दिन में बाकी प्रतिमाओं का सुराग नहीं लगा तो वह बाजार बंद कर आंदोलन पर बैठ जाएंगे।
आंदोलन करेंगे: जैन समाज के लोगों ने एसपी द्वारा मंदिर से 18 मूर्तियों के चोरी होने की बात कहे जाने पर आपत्ति जताई है। वहीं समाज के लोगों का कहना है कि अगर प्रतिमाएं नहीं मिली तो क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। हमारे आराध्य की प्रतिमाएं गायब हैं, हमारे भगवान भूखे हैं तो हम भी अनशन पर बैठ जाएंगे।
Comments