कुक्षी (धार)। कुक्षी पधारे जैन मुनि महासाल विजयजी (20) की गुमशुदगी का मामला सोमवार को प्रकाश में आया था। मंगलवार को भी दिनभर आसपास के जैन तीर्थों में उनकी तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चल पाया है। मंगलवार को मुनिश्री के सांसारिक माता-पिता भी राजस्थान से कुक्षी आए।
जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष मनोहरलाल जैन ने बताया कि उनके पिता रमेश बग्गा राजस्थान के ब्यावर के पास विजय नगर से यहां आए। यहां आसपास के जैन तीर्थों तालनपुर, बावनगजा, भोपावर, मोहनखेड़ा आदि तीर्थों में उनका पता लगाया जा रहा है।
शाम को सांसारिक माता-पिता दाहोद रवाना हुए, जहां रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज देखेंगे। गौरतलब है कि जैन मुनि महासाल विजयजी 19 मई को विहार करते हुए अपने गुरु भ्राता को व्हीलचेयर से लेकर निसरपुर से कुक्षी पहुंचे थे। सोमवार दोपहर 12 बजे वे जैन उपाश्रय से कहीं चले गए।
उनका विहार करते हुए गुजरात जाने का कार्यक्रम था। थाना प्रभारी के एस पंवार ने बताया कि बावनगजा, मोहनखेड़ा आदि स्थानों पर मुनिश्री की तलाश की जा रही है। अभी उनका पता नहीं चला है।
Comments