top of page
Search

राजस्थान के बूंदी जिले के तीन चौबीसी जैन मंदिर से भगवान चौबीसी की प्रतिमा चोरी हो गई



राजस्थान के बूंदी जिले के नागदी बाजार स्थित तीन चौबीसी जैन मंदिर से सोमवार सुबह भगवान चौबीसी की प्रतिमा चोरी हो गई।

सुबह भगवान का अभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालु को वहां भगवान के अभिषेक के दौरान प्रतिमा नहीं मिली तो उसे घटना की जानकारी समाज के लोगों व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां पर समाज के लोगों से पुलिस उप अधीक्षक समंदर सिंह, शहर कोतवाल घनश्याम मीणा ने घटना की जानकारी ली और आवश्यक तथ्य जुटाई। बाद में समाज के लोगों ने कोतवाली थाने पहुंचकर थानाधिकारी को चोरी की रिपोर्ट सौंपी। समाज के लोगों ने बताया कि चौबीसी भगवान की प्रतिमा वर्षों पुरानी है। रविवार रात आठ बजे तक श्रद्धालुओं ने प्रतिमा के दर्शन किए थे।

Recent Posts

See All

4 Digambar Diksha at Hiran Magri Sector - Udaipur

उदयपुर - राजस्थान आदिनाथ दिगम्बर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 15 अगस्त को आचार्य वैराग्यनंदी व आचार्य सुंदर सागर महाराज के सानिध्य में हिरन...

コメント

5つ星のうち0と評価されています。
まだ評価がありません

評価を追加
bottom of page