राजस्थान के बूंदी जिले के नागदी बाजार स्थित तीन चौबीसी जैन मंदिर से सोमवार सुबह भगवान चौबीसी की प्रतिमा चोरी हो गई।
सुबह भगवान का अभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालु को वहां भगवान के अभिषेक के दौरान प्रतिमा नहीं मिली तो उसे घटना की जानकारी समाज के लोगों व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां पर समाज के लोगों से पुलिस उप अधीक्षक समंदर सिंह, शहर कोतवाल घनश्याम मीणा ने घटना की जानकारी ली और आवश्यक तथ्य जुटाई। बाद में समाज के लोगों ने कोतवाली थाने पहुंचकर थानाधिकारी को चोरी की रिपोर्ट सौंपी। समाज के लोगों ने बताया कि चौबीसी भगवान की प्रतिमा वर्षों पुरानी है। रविवार रात आठ बजे तक श्रद्धालुओं ने प्रतिमा के दर्शन किए थे।
Comments