top of page
Search

गुरू सबसे अनमोल मित्र, दिखाते है सही रास्ता : महासाध्वी श्री समृद्धिजी


मल्ल मंदिर रोड पर स्थित एसएस जैन सभा प्रागण में प्रवचन करते हुए महासाध्वी श्री समृद्धि जी महाराज ने बताया कि पापभीरुता जैन सन्यासियों का प्रमुख गुण है । उन्होंने बताया कि पापभीरु व्यक्ति से कभी पाप कर्म नहीं होता। यदि पापकर्म अज्ञानतावश कभी हो भी जाए तो वह उसका पश्चाताप अवश्य कर लेता है। पापभीरु व्यक्ति के पुण्य कर्म निरंतर बढ़ते रहते हैं।


उन्होंने बताया के जो व्यक्ति पापभीरु नहीं होता, वह हंस हंस कर पापकर्म करता है। महाराज श्री ने कहा कि जीवन में ऐसे मित्र बनाएं, जो हमारे अवगुणों पर हमेशा ध्यान दे और में सत्य के मार्ग पर लेकर जाए।


उन्होंने कहा कि पतन की ओर ले जाना वाला कभी मित्र नहीं होता। प्रवचन करते हुए महासाध्वी समृद्धि जी महाराज ने कहा कि हमें गुरुजनों, माता पिता एवं भाइयों को मित्र बनाना चाहिए जो कि दुख में भी हमेशा साथ देते हैं।


उन्होंने कहा कि गुरू जैसा अनमोल मित्र कोई नहीं होता, क्योंकि गुरु हमें गलत रास्ते पर जाने से रोकते है।

Recent Posts

See All

उदयपुर - राजस्थान आदिनाथ दिगम्बर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 15 अगस्त को आचार्य वैराग्यनंदी व आचार्य सुंदर सागर महाराज के सानिध्य में हिरन मगरी सेक्टर 11 स्थित संभवनाथ कॉम्पलेक्स भव्य जेनेश्वरी दीक्षा समार

bottom of page