श्री दिगंबर जैन तीर्थ खजुराहो में श्वेताम्बर के 100 साधू एवं साध्वियों के साथ आगमन हुआ
- Jain News Views
- Apr 25, 2019
- 1 min read
मध्यप्रदेश छतरपुर
पर्यटन स्थल श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र स्वर्णोदय तीर्थ खजुराहो में बुधवार को श्वेताम्बर आम्नाय के जैन संत आचार्य देवश्री राजशेखर शुरीईश्वर महाराज का 100 साधू एवं साध्वियों के साथ आगमन हुआ। जैन समाज खजुराहो ने उनकी भव्य आगवानी की ।
उल्लेख्निय है कि खजुराहो के इतिहास में पहली बार 105 साधुओं का मंगल प्रवेश एक साथ जैन मंदिर तीर्थ पर हुआ। जैन समाज के राकेश जैन ने बताया कि साधु संघ ने क्षेत्र की वंदना की साधू संघ का विहार सागर की तरफ हो रहा है।
Comments