मध्यप्रदेश छतरपुर
पर्यटन स्थल श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र स्वर्णोदय तीर्थ खजुराहो में बुधवार को श्वेताम्बर आम्नाय के जैन संत आचार्य देवश्री राजशेखर शुरीईश्वर महाराज का 100 साधू एवं साध्वियों के साथ आगमन हुआ। जैन समाज खजुराहो ने उनकी भव्य आगवानी की ।
उल्लेख्निय है कि खजुराहो के इतिहास में पहली बार 105 साधुओं का मंगल प्रवेश एक साथ जैन मंदिर तीर्थ पर हुआ। जैन समाज के राकेश जैन ने बताया कि साधु संघ ने क्षेत्र की वंदना की साधू संघ का विहार सागर की तरफ हो रहा है।
Comments