top of page
Search

राजस्थान के इस शहर में है परिंदो की कॉलोनी, फ्लैट्स और अनोखे टावर



बीकानेर। दौड़ भाग वाली जीवन शैली में जहां खुद के लिये आशियाना बनाना एक सपना होता है, वहीं बीकानेर जिले में लोग पक्षियों के लिये 9-10 मंजिला हाउस का निर्माण करवा रहेे हैं। शहर में पक्षियों के लिए कॉलोनी, फ़्लैट्स और अनोखे टावर बनाए जा रहे हैं। बीकानेर पहला ऐसा शहर है जहां पक्षीयों के लिए इस तरह का काम हो रहा है। यहां एक नहीं बल्कि पूरे 10 ऐसे टावर हाउस बनाये जा रहे हैं जिसमें कई फ़्लैट्स मौजूद हैं।


इस अनोखी पहल के लिए पक्षी प्रेमी ओर जैन सामाजिक संस्थायें मिलकर इनका निर्माण करवा रही हैं। जिनमें एक साथ 1200 पक्षियों के जोड़े रह पाएँगे। इन पक्षी हाउस को बनवाने में लाखों की लागत आ रही है। यहां एक पक्षी टावर हाउस और एक स्वीमिंग पूल गर्मियों में नहाने के लिए तैयार हो चुका है। इसके अलावा सर्दी के मौसम से पहले पक्षी हाउस तैयार किया जाएगा। इन टावर की ऊँचाई 22 फ़ीट ओर चौड़ाई 8 फ़ीट है। इस टावर को 12 फीट के पाइप पर खड़ा किया गया है।

Recent Posts

See All

उदयपुर - राजस्थान आदिनाथ दिगम्बर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 15 अगस्त को आचार्य वैराग्यनंदी व आचार्य सुंदर सागर महाराज के सानिध्य में हिरन मगरी सेक्टर 11 स्थित संभवनाथ कॉम्पलेक्स भव्य जेनेश्वरी दीक्षा समार

bottom of page