top of page
Search

बेटी की शादी के लिए जैन मंदिर से की भगवान के आभूषणों की चोरी, गिरफ्तार


वर्धमान नगर के जैन मंदिर की मूर्ति से स्वर्ण पत्र की चोरी का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान, वाराणसी का है निवासी


राजकोट. जैन देरासर में मूर्ति से स्वर्ण पत्र की चोरी करने वाले शख्स की क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी के आधार पर धरपकड़ की है। वर्धमान नगर के जैन मंदिर की मूर्ति से स्वर्ण पत्र की चोरी हो गई थी पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला, तब आरोपी की पहचान हुई।


बेटी की शादी के लिए की चोरी पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि अगले महीने उसकी बेटी की शादी है। उसके पास इसके लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उसने चोरी का सहारा लिया। रविवार को शख्स ने दिन-दहाड़े मंदिर के अंदर घुसकर स्वर्ण पत्र की चोरी की थी। आरोपी वाराणसी का रहने वाला है और उसका नाम पदुमनाथ पाठक है। इसलिए उसने दर्शन के बहाने चोरी का अंजाम दिया। उसे राजकोट में कोई नौकरी नहीं मिली थी, इसलिए उसने यह कदम उठाया।

Recent Posts

See All

उदयपुर - राजस्थान आदिनाथ दिगम्बर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 15 अगस्त को आचार्य वैराग्यनंदी व आचार्य सुंदर सागर महाराज के सानिध्य में हिरन मगरी सेक्टर 11 स्थित संभवनाथ कॉम्पलेक्स भव्य जेनेश्वरी दीक्षा समार

bottom of page