बेटी की शादी के लिए जैन मंदिर से की भगवान के आभूषणों की चोरी, गिरफ्तार
- Jain News Views
- May 6, 2019
- 1 min read

वर्धमान नगर के जैन मंदिर की मूर्ति से स्वर्ण पत्र की चोरी का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान, वाराणसी का है निवासी
राजकोट. जैन देरासर में मूर्ति से स्वर्ण पत्र की चोरी करने वाले शख्स की क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी के आधार पर धरपकड़ की है। वर्धमान नगर के जैन मंदिर की मूर्ति से स्वर्ण पत्र की चोरी हो गई थी पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला, तब आरोपी की पहचान हुई।
बेटी की शादी के लिए की चोरी पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि अगले महीने उसकी बेटी की शादी है। उसके पास इसके लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उसने चोरी का सहारा लिया। रविवार को शख्स ने दिन-दहाड़े मंदिर के अंदर घुसकर स्वर्ण पत्र की चोरी की थी। आरोपी वाराणसी का रहने वाला है और उसका नाम पदुमनाथ पाठक है। इसलिए उसने दर्शन के बहाने चोरी का अंजाम दिया। उसे राजकोट में कोई नौकरी नहीं मिली थी, इसलिए उसने यह कदम उठाया।
Yorumlar