top of page
Search

आज तीन हजार जैन समाजजन एक साथ करेंगे आयंबिल तप

मध्य प्रदेश - रतलाम

मूक जीवों की आत्मशांति के लिए सोमवार (बकरीद) को तीन हजार जैन समाजजन एक ही स्थान पर आयंबिल तप करेंगे। इसके लिए पास जारी हो गए हैं। पिछले साल ढाई हजार समाजजन ने एक साथ आयंबिल तप किए थे। सामूहिक आयंबिल तप की तैयारी रविवार शाम से शुरू हो गई। इसके लिए 3300 बर्तन के सेट मंगाए हैं। ताकि आयंबिल करने वालों का आंकड़ा बढ़े भी तो भी दिक्कत ना आए। आयंबिल तप में समाजजन सफेद रंग की खाने पीने की सामग्री का त्याग करेंगे। इसमें शकर, दूध, चावल और नमक शामिल हैं। इसके बाद दिनभर उपवास रखेंगे और गरम पानी छान कर पीएंगे।

छोटू भाई की बगीची में सुबह 10.45 बजे से यह तप शुरू होगा। तप तीन चरणों में होगा और बुजुर्ग, दिव्यांग, महिलाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी। दोपहर 1 बजे आयंबिल तप का समापन होगा। मूक जीवों की शांति के लिए समाजजन 15 मिनट तक अपने-अपने घरों में नवकार मंत्र का जाप भी करेंगे।

Recent Posts

See All

4 Digambar Diksha at Hiran Magri Sector - Udaipur

उदयपुर - राजस्थान आदिनाथ दिगम्बर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 15 अगस्त को आचार्य वैराग्यनंदी व आचार्य सुंदर सागर महाराज के सानिध्य में हिरन मगरी सेक्टर 11 स्थित संभवनाथ कॉम्पलेक्स भव्य जेनेश्वरी दीक्षा समार

bottom of page