मध्य प्रदेश - होशंगाबाद :- जैन मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन कर आधारशिला रखी।
कावेरी इस्टेट में समाज ने चंदा कर बनाया था मंदिर
यहां मंदिर निर्माण की योजना इसलिए बनी कि जैन समाज के 65 परिवारों को देव दर्शन करने कम से कम डेढ़-दो किमी दूर जाना पड़ता। इसके पहले कावेरी इस्टेट कॉलोनी में जैन परिवार रहने आए तो समाज ने यहां चंदा कर जमीन खरीदी थी और भगवान आदिनाथ का मंदिर बनवाया। वहीं शहर के गांधीनगर क्षेत्र में शांतिनाथ जिनालय नए स्वरूप में बनाने जैन समाज छह हजार वर्गफीट जमीन खरीद चुका है। मंदिर का नक्शा भी बन गया पर निर्माण शुरू नहीं हुआ है।
Comments