मध्य प्रदेश - ग्वालियर
मध्य प्रदेश के भिंड जिले के फूप कस्बे में स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से कल रात्रि में अज्ञात चोर मंदिर का ताला तोड़कर अष्टधातु की 22 मूतियां चोरी कर ले गए। चोरी की इस घटना के बाद जैन समाज में आक्रोश है।
मंदिर प्रबंधन के सूत्रों ने बताया कि आज सुबह जब भक्तगण मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे तो मंदिर से मूर्तियां गायब थी। जब मूर्तियों की गिनती की गई तो अष्टधातु की 22 मूर्तियां गायब थी। बताया गया कि फूप के जैन मंदिर से चोरी गई मूर्तियां करीब 50 साल पुरानी है। इन मूर्तियों की कीमत करोडों रुपए बताई गई है।
स्थानीय जैन समाज ने आज फूप थाने पहुंच कर थाने का घेराव कर रोष व्यक्त किया। जैन समाज ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटे में चोरी करने वालों को पकड़ कर चोरी गई मूर्तियां बरामद नहीं की गई तो जैन समाज अपना कारोबार बंद कर आंदोलन शुरू कर देगा। घटना स्थल पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव केचन ने कहा कि जैन मंदिर से चोरी गई मूर्तियों को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Comments