जोधपुर| मुमुक्षु ऋषभ बुरड़ 3 जुलाई को बैंगलुरु में तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण से जैन दीक्षा ग्रहण करेंगे। 12 वर्षीय बुरड़ का श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की ओर से साध्वी चांद कुमारी के सान्निध्य में पाल रोड स्थित नरपत नगर में मूलचन्द जीरावला के निवास स्थान पर शुक्रवार सुबह 9 बजे मंगल भावना व अभिनंदन समारोह होगा।
मुमुक्षु ऋषभ का जन्म छत्तीसगढ़ के गीदम शहर में 4 अक्टूबर 2007 में माता ममता व पिता प्रकाश बुरड़ के यहां हुआ। मुमुक्षु को धार्मिक अध्ययन पच्चीस बोल, श्रमण प्रतिकमण, संस्कार बोध आदि रचनाएं कंठस्थ हैं। सभाध्यक्ष माणक तातेड़ ने बताया कि मुमुक्षु के परिवार से पूर्व में भी अनेक दीक्षाएं हो चुकी हैं।
Comments