top of page
Search

पालीताणा की 99 यात्रा

मध्यप्रदेश रतलाम :


रतलाम शहर के 170 बच्चे और युवा कर रहे पालीताणा की 99 यात्रा, 29 दिन में 61 हो गई, इसमें चढ़-उतर चुके 390400 सीढ़ियां, अब 20 दिन में करेंगे 38 यात्रा

जैन समाज के विश्व प्रसिद्ध पालिताणा तीर्थ (गुजरात) की 99 यात्रा करने गए शहर के 170 बच्चों और युवाओं ने गुरुवार को 61वीं यात्रा पूरी कर ली है। यात्रियों में सबसे छोटा सदस्य 9 साल का तो सबसे बड़ा 22 साल का है। अब तक की 29 दिन की यात्राओं में वे 390400 सीढ़ियां चढ़ और उतर चुके हैं। खास बात यह कि इस दौरान यात्री एकासना करते हुए सिर्फ गर्म जल ग्रहण कर रहे हैं। यात्रा 5 जून को पूरी होगी, यानी अब उन्हें 20 दिन में 38 यात्राएं करना है। वे 18 अप्रैल को यात्रा पर रवाना हुए थे। शहर से 2010 में पहली बार तीन बच्चे इस यात्रा पर गए थे। तब से अब तक साल दर साल संख्या बढ़ रही है। नौ साल में 450 से ज्यादा बच्चे और युवा तीर्थ की यात्रा कर चुके हैं।

Recent Posts

See All

उदयपुर - राजस्थान आदिनाथ दिगम्बर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 15 अगस्त को आचार्य वैराग्यनंदी व आचार्य सुंदर सागर महाराज के सानिध्य में हिरन मगरी सेक्टर 11 स्थित संभवनाथ कॉम्पलेक्स भव्य जेनेश्वरी दीक्षा समार

bottom of page